पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के अंतिम संस्कार के चलते दिल्ली में ट्रैफिक धीमा होने की आसार है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi traffic police) के अनुसार निगमबोध घाट (Nigambodh Ghat) पर होने वाले अंतिम संस्कार के चलते रिंग रोड पर ट्रैफिक बढ़ सकता है। रविवार दोपहर एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक इंद्रप्रस्थ फ्लाइओवर से चंदगीराम अखाड़े तक यातायात भारी रहेगा।
बता दें कि पूर्व वित मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का अंतिम संस्कार आज निगम बोध घाट पर दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा। अंतिम संस्कार से पहले अरुण जेटली का पार्थिव शरीर पार्टी मुख्यालय पहुंच चुका है। अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक में राजकीय सम्मान के साथ भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarter) लाया गया है।
लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार प्रातः काल दिल्ली के एम्स में 66 साल की आयु में निधन हो गया था। सांस लेने की तकलीफ की शिकायत के बाद अरुण जेटली को 9 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही व उन्हें बाद में लाइव सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा। जेटली को गुरुवार को डायलिसिस हुआ था। निधन के बाद जेटली के पार्थिव शरीर को दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास पर ले जाया गया था। जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) सहित विभिन्न नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।