Breaking News

सावधान ! देश के इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पश्चिमी मध्‍य प्रदेश, पूर्वी राजस्‍थान, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक  लक्षद्वीप के कई हिस्‍सों में आज यानी  को भारी बारिश की चेतावनी दी है. यही नहीं झारखंड, पश्चिम बंगाल  सिक्किम में गरज चमक  तेज हवा के साथ बारिश की भविष्‍यवाणी की है. विभाग की मानें तो दिल्‍ली एनसीआर में दिल्‍ली-एनसीआर के कुछ हिस्‍सों में भी हल्‍की बारिश हो सकती है. ओडिशा  आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी बारिश की आसार है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मानसूनी टर्फ पंजाब, हरियाणा  यूपी में सक्रिय रहेगा, ऐसे में इन राज्‍यों के कुछ हिस्‍सों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान दक्षिणी  पश्चिम दिशा से आने वाली हवा राजस्थान होते हुए हरियाणा तक पहुंचेगी. विभाग की मानें तो चंडीगढ़ के साथ साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, बल्लभगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, रोहतक, बहादुरगढ़  सोनीपत में भी बारिश हो सकती है.

ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में बोला गया है कि दक्षिण पश्चिम अरब सागर, मध्‍य बंगाल की खाड़ी, उत्‍तरी अंडमान के समुद्री क्षेत्र में 45-55 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी ओडिशा तट, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ  तेलंगाना के कुछ हिस्से सहित केरल, तटीय कर्नाटक  अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है.

About News Room lko

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...