Breaking News

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों में 80,000 रुपये तक की करी कटौती

 दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) टिगोर ईवी की कीमतों में 80,000 रुपये तक की कटौती की है टाटा की तरफ से ईवी की कीमतों में यह कमी GST काउंसिल की तरफ से हाल ही GST दर घटाने के बाद की गई है टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस  कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी) शैलेष चंद्रा ने कहा, ‘सरकार की तरफ से हाल में ही की गई घोषणा के बाद इलेक्ट्रिक से चलने वाली सभी गाड़ियों पर GST की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई है इस वजह से टाटा मोटर्स के ईवी व्हीकल की कीमतों में 80,000 रुपये तक की कटौती की गई ‘

इलेक्ट्रिक कारों पर GST घटाया
टाटा की इलेक्ट्रिक कार की नयी मूल्य 1 अगस्त 2019 से लागू है हाल ही में GST काउंसिल ने सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर GST की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की थीकंपनी ने बोला कि टिगोर इवी के सभी वेरिएंट्स – एक्सई (बेस), एक्सएम (प्रीमियम)  एक्सटी (हाई) की कीमतों में कमी की गई है

इतनी कम हुई कीमत
टिगोर ईवी की पहले मूल्य 12.35 लाख रुपये से 12.71 लाख रुपये (ईएसपी मुंबई) थी, जो अब ग्राहकों को 11.58 लाख रुपये से लेकर 11.92 लाख रुपये में उपलब्ध होगी कंपनी के दोनों मॉडल में 16.2 किलोवॉट की बैटरी है, जो 4500 आरपीएम पर 30 किलोवाट (41 हॉर्स पावर) की क्षमता देती है

फुल चार्ज पर चलेगी 142 किमी
टाटा की इलेक्ट्रिक कार कार 2500 आरपीएम पर 105 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर एक बार में कार 142 किमी तक का सफर तय करती है हालांकि जानकारों का बोलना है कि कार फुल चार्ज में करीब 50 किमी तक जाएगी

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...