Breaking News

महाप्रबंधक ने उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की

• शीतकालीन व्यवस्था, संरक्षा और बुनियादी ढांचे के कार्यों की समीक्षा
• रेलपथों पर संरक्षा पर बल
• समयपालनबद्धता पर बल

नई दिल्‍ली। उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने आज उत्‍तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मण्‍डल रेल प्रबंधकों के साथ उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की। आगामी कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए रेलपथों पर संरक्षा पर ध्यान देने, बिजनस डेवलपमेंट इकाइयों और माल ढुलाई पर विचार-विमर्श किया गया।

👉प्रमुख सचिव एम देवराज ने आवर्डिंग बॉडी (ड्यूल) के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर

उन्होंने कहा कि, उत्तर रेलवे हमेशा यात्रियों की सुरक्षा के बारे में चिंतित है और पटरियों पर और यार्ड के भीतर दुर्घटनाओं को रोकने के सभी उपाय करता है। उन्होंने आगामी कोहरे के मौसम के लिए शीतकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों को पटरियों और वेल्‍डों की दरारों का पता लगाने के लिए रेलपथों की सख्त निगरानी के निर्देश दिए।

महाप्रबंधक ने उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा कीउन्होंने कहा कि रेल परिचालन से संबंधित सभी स्थानों पर फॉग सिग्नल डेटोनेटर उपलब्ध कराए जाएं और कोहरे के मौसम में रात के दौरान दृश्यता बढ़ाने के लिए सभी चेतावनी बोर्डों को रिफ्लेक्टिव पेंट से दोबारा रंगा जाए। उन्होंने ट्रैक और वेल्‍डों के अनुरक्षण कार्य को बेहतर बनाने के लिए जोन द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आगामी कोहरे के मौसम के दौरान संरक्षा बढ़ाने के लिए मंडलों को विशेष अभियान चलाने और जब भी आवश्यक हो कर्मचारियों को परामर्श देने का निर्देश दिया।उन्होंने रेल परिचालन में मानवीय विफलताओं को कम करने पर बल दिया। उन्होंने विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को समयपालनबद्धता को बनाए रखने को कहा । उन्‍होंने कहा कि माल लदान की गति को भी निरंतरता के साथ बनाए रखा जाना चाहिए और रेलवे के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नए रास्ते तलाशे जाने चाहिए।

👉बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी लखनऊ विश्वविद्यालय में संविधान स्थल का लोकार्पण

उन्होंने रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों और उपायों को ग्राहकों तक पहुँचाने के भी निर्देश दिए । उन्होंने यह भी बताया कि हर गुजरते माह के साथ खाद्यान्न और अन्य मदों के लदान में वृद्धि हुई है। उत्तर रेलवे अपने ग्राहकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक में छात्रवृत्ति योजनाओं पर ही चर्चा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग (Backward Classes State Commission) के अध्यक्ष राजेश वर्मा ...