Breaking News

टीम इंडिया के पूर्व 81 वर्षीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने अनुष्का शर्मा के नाम का सहारा लेकर किया ये…

अभी हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व 81 वर्षीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने अनुष्का शर्मा के नाम का सहारा लेकर भारतीय चयनकर्ताओं पर कई बड़े सवाल खड़े किए है फारुख इंजीनियर  से बातचीत करते हुए कहा कि विश्व कप-2019 टूर्नामेंट के दौरान भारतीय चयनकर्ता विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के चाय का कप उठाने का कार्य कर रहे थे

लेकिन अब इस मामले को लेकर अनुष्का शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर काफी लंबा-चौड़ा ट्वीट करते हुए इस आरोप का जवाब दें दिया है अनुष्का शर्मा ने कहा- कि चुप्पी साधे रखना हमेशा अच्छा होता है और मैंने अपने पिछले 11 वर्षों के करियर को इसी तरह से मैनेज किया है लेकिन अब मुझ पर लगाए गए कई झूठे आरोप मुझे सच लगने लगे है, इसीलिए अब चुप्पी साधे रखना मेरे लिए उचित नहीं होगा

अनुष्का ने कहा- मैं भी एक इंसान हूं भला मुझ पर कोई झूठे आरोप लगाए ये ज्यादा सहन नहीं कर सकती अनुष्का शर्मा ने फारुख इंजीनियर को कहा कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए है वो सब झूठे है अनुष्का शर्मा ने कहा- अब खबर जब सामने आई है तो मैं बता दूं मैं चाय नहीं बल्कि कॉफी पीती हूँ अनुष्का शर्मा ने कहा- जैसा कि फारुख इंजीनियर ने कहा कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय चयनकर्ता मुझे चाय दें रहे थे तो यह बिल्कुल झूठी खबर है

अनुष्का शर्मा ने कहा- विश्व कप-2019 टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ मैं एक मैच देखने गई थी॰ अनुष्का शर्मा ने कहा- अगर किसी को मेरा नाम इस्तेमाल करना है या बोर्ड या मेरे पति को बदनाम करना है तो वो स्वतंत्र है, लेकिन पूरे सबूतों के आधार पर करें अनुष्का ने कहा- मैं अपने जीवन का नेतृत्व खुद करती हूं अनुष्का शर्मा ने कहा- मैं मानती हूं मैं भारतीय कप्तान विराट की पत्नी हूं

लेकिन मैं सेल्फमेड और स्वतंत्र महिला हूं॰ अनुष्का ने कहा- मैंने अपना करियर अत्यंत गरिमा के साथ बनाया है, इसीलिए इससे कोई समझौता नहीं कर सकती॰

इससे आगे अनुष्का शर्मा ने यहां तक बता दिया कि मेरा नाम कई जगह झूठी स्टोरी में शामिल किया गया, जैसे मेरी टिकट या सुरक्षा का खर्चा क्रिकेट बोर्ड उठाता है॰ लेकिन सच इससे बहुत अलग है॰ अनुष्का शर्मा ने कहा- मैं अपनी फ्लाइट की टिकट और मैच टिकट का खर्चा खुद करती हूँ॰

About Samar Saleel

Check Also

रणवीर सिंह और आदित्य धर अपनी फिल्म की अगली शेड्यूल शूरू करने से पहले आशीर्वाद लेने पहुंचे गोल्डन टेंपल

पावरहाउस रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और प्रशंसित फिल्म निर्माता आदित्य धर (Aditya Dhar) अपनी आगामी ...