Breaking News

तेजी के साथ हुई शेयर मार्किट के कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स में दर्ज़ हुई 204 अंको की बढ़ोतरी

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी ‎दिन बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स करीब 204 अंक बढ़कर 41,528 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी करीब 48 अंक बढ़कर 12,216 के आसपास नजर आ रहा है. छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.37 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की बात करें तो मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

बैंकिंग शेयरों में बढ़त के चलते निफ्टी की पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.77 की तेजी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.30 की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं बैंक निफ्टी 0.37 फीसदी बढ़कर 31,062 के आस-पास कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.44 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.17 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.47 फीसदी, एफएमसीजीसी इंडेक्स 0.40 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.40 फीसदी और फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...