Breaking News

नाखूनों व बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाए ये घरेलू टिप्स…

चेहरे  बालों के साथ-साथ शरीर के बाकी अंगों की केयर करना भी बहुत महत्वपूर्ण है, जिसे लोग ज्यादातर नजरअंदाज कर देते हैं साफ-सुथरे नाखुनों से न केवल आपके हाथ-पैर सुंदर दिखते हैं बल्कि नाखूनों के रास्ते शरीर में जाने वाले कीटाणुओं से भी आप बचे रहते हैं आज हम आपको बताने जा रहे नाखूनों का ख्याल कैसे रखा जाता है असल में कुछ घरलू टिप्स अपना कर आप अपने नाखूनों  बालों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं

* नाखूनों की चमक वापिस पाने के लिए नींबू के छिलकों को नाखूनों पर 15-20 मिनट रगड़ें ऐसा सप्ताह में 2 या 3 बार करें

* सफेद सिरका भी एक अच्छा  प्राकृतिक उपाय है अपने नाखूनों को नींबू  गरम पानी के घोल में डाले  फिर उसमें कुछ बूंदे सफेद सिरके की भी डाल दें इसके बाद अपने हाथों को उस घोल में 8-10 मिनट तक डुबोएं रखें

* एक बाउल में गुनगुना पानी लें  उसमें संतरे का रस एंव जैतून के ऑयल की कुछ बूंदे मिला दें इब इस पानी में अपने हाथ को करीबन 15 मिनट तक रखें इससे करीब 1 महीने में आपके नाखून का पीलापन गायब हो जाएगा

* नाख़ून के इर्द गिर्द की क्यूटिकल और स्कीन कड़क गई हो, पक गई हो या कोई संक्रमण हो गया तो नींबू के हरे पत्ते पीस कर थोड़ा सा नमक मिलाकर लगाए पंद्रह दिन में ही फर्क पड़ जाएगा

* नेल्स की चमक पाने के लिए रात को रोज सोने से पहले पेट्रोलियम जेली से नाखूनों की मसाज करें ऐसा करने से नाखूनों की ड्राइनेस कम होगी  चमक बरकरार रहेगी

About News Room lko

Check Also

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर ...