Breaking News

अगर चाहते हैं बनी रहे आपके घर में यश, धन व संपदा तो आज ही करें ये…

कई बार घर की सुख, संपत्ति  खुशहाली में छोटी-छोटी चीजें बहुत ज्यादा अर्थ रखती हैं हिंदू धर्म में ऐसे कई रीति रिवाज  मान्यताएं हैं जिन्हें लेकर लोगों का विश्वास बहुत ज्यादापक्का है लोग घर में सुकून के लिए कुछ तरीका करते हैं  उनका मानना है कि ये अच्छा भी हैं अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में यश, धन  संपदा बनी रहे तो आज ही करें ये चीजें:बरकत के लिए घर के मंदिर में गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए उन्हें विघ्नहर्ता भी बोला जाता है ऐसा माना जाता है कि वो अपने भक्त पर आने वाली सभी परेशानियों को हर लेते हैं ज़िंदगी में कोई भी कठिनाई हो गणेश भगवान का मन से स्मरण करने पर दूर हो जाती है

हिंदू धर्म में गंगाजल को बहुत पवित्र माना जात है ये मान्यता भी है कि पूजा के बाद घर में गंगा जल का छिड़काव करने से कोना-कोना पवित्र हो जाता है इससे घर में धन, संपदा वैभव बना रहता है

ध्वनियों का अपना अलग महत्व है हिंदू धर्म में माना जाता है कि शंख बजाने से घर पर निगेटिव ऊर्जा का प्रवाह समाप्त होता है  पॉजिटिव एनर्जी घर की तरफ आकर्षित होती हैसाथ ही इससे घर में धन की भी कमी नहीं होती है

हिंदू धर्म में गौ माता को माता मां माना गया है  इसके शरीर में चौरासी हजार देवी देवता वास करते हैं ऐसी भी मान्यता है पूजा करते समय घी के दिए से भगवान की आरती करने यज्ञ करने से घर की वायु शुद्ध हो जाती है  माहौल में भी पॉजिटिव एनर्जी रहती है

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...