Breaking News

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोनिया ने मोदी पर साधा तीखा हमला व कहा…

 कांग्रेस पार्टी (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizesnship act 2019)  को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर तीखा हमला कहा व दावा किया कि यह कानून हिंदुस्तान की आत्मा को तार-तार कर देगा। उन्होंने ‘भारत बचाओ रैली’ (Bharat Bachao Rally) में कहा, ‘ अगर देश को बचाना है तो सख्त प्रयत्न करना होगा। ‘

कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने बोला , ‘बेरोजगारी का माहौल है, युवा जॉब के लिए भटक रहे हैं। किसान की कठिनाई बढ़ गयी है। उन्हें खेती के लिए सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। ‘ सोनिया ने कहा, ‘आज तो अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है। पूरा देश पूछ रहा है कि सबका साथ, सबका विकास कहां है?’

उन्होंने सवाल किया, ‘ कालाधन लाने के लिए नोटबन्दी की थी, लेकिन नहीं आया। इसकी जाँच होनी चाहिए या नहीं?’ सोनिया ने कहा, ‘ आज का माहौल ऐसा हो गया है कि जब मर्जी आये धारा बदल दो, प्रदेश का दर्जा बदल दो या कोई भी विधेयक पारित कर दो। ‘

उन्होंने आरोप लगाया, ‘ये लोग जो नागरिकता कानून लाये हैं, वह हिंदुस्तान की आत्मा को तार-तार कर देगा जैसा असम व पूर्वोत्तर में हो रहा है। ‘ पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा, ‘इनका संकीर्ण एजेंडा है लोगों को लड़वाओ व अपनी नाकामी छिपाओ। ‘

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया, ‘मोदी-शाह को बताओ कि देश बचाने के लिए हम कोई भी प्रयत्न करने को तैयार हैं।

About News Room lko

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...