Breaking News

रंगों की खुमारी में डूबीं TMU Students

लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) की छात्राएं (Female Students) भी छात्रों (Male Students) से कमतर नहीं हैं। हॉस्टल्स (Hostels) की इन छात्राओं ने अपने-अपने ग्रुप्स के संग खूब मस्ती की (A Lot Fun With Their Respective Groups)। एक-दूसरे को रंग-बिरंगा गुलाल (Colorful Gulal) लगाया। होली की विश साझा की। सेल्फी ली। ग्रुप फोटोग्राफी भी जमकर हुई।

रंग-बिरंगे परिधानों में एग्रीकल्चर, एलएलबी, बीएफए, बीएबीएड, बीडीएस, बीपीटी, फार्मा डी स्टुडेंट्स की शिनाख्त भी मुश्किल हो गई। हॉस्टल्स में होली के पर्व पर शायरी प्रतियोगिता के संग-संग लोकनृत्य, स्टैडअप कॉमेडी के बाद डीजे पर छात्राएं खूब थिरकीं। होलिया में उड़े रे गुलाल…, होली खेले रघुवीरा…. जय जय शिव शंकर… सरीखे बालीवुड गानों की धुनों पर इन छात्राओं के लिए होली के रंग अविस्मरणीय हो गए।

About reporter

Check Also

इन जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कहीं ढकी गईं मस्जिदें तो कहीं बनाए गए कंट्रोल रूम

नोएडा:  यूपी में होली के रंग में कहीं किसी तरह की भंग न पड़े इसके ...