Breaking News

बहन से शादी न कराने पर युवक को चाकू से गोदा, मां और युवती को किया लहूलुहान; खुद भी दी जान

फिरोजाबाद:  फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में सिरफिरे आरोपी ने शादी के रिश्ते से इन्कार करने पर बृहस्पतिवार को युवती के भाई को चाकू से गोदकर मार डाला। इसके बाद उसने युवक की बहन और मां पर भी हमला कर घायल कर दिया। आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवती के घर में खुद को कमरे में बंदकर फंदे से लटककर जान दे दी। घायल युवती और मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोहल्ला प्रकाश नगर टापा खुर्द निवासी सचिन जैन (29) की मां और परिवार के लोगों ने पुत्री के विवाह के लिए राजस्थान के भरतपुर निवासी संतोष जैन (32) के परिवार से बातचीत की थी। लड़का-लड़की भी बातचीत के दौरान मौजूद थे। करीब तीन माह बीतने के बाद संतोष के गलत आचरण की जानकारी युवती के परिवार वालों को हुई।

इस बात पर भाई सचिन और मां राजकुमारी ने रिश्ते से इन्कार कर दिया। इसके बाद भी संतोष शादी की जिद पर अड़ा रहा। वह आए दिन युवती को रास्ते में रोकने लगा। उनके घर की गली में चाकू लेकर धमकाने लगा। बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे संतोष धारदार हथियार लेकर घर में घुस गया। परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। सचिन ने विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से सचिन के पेट पर कई वार कर दिए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद मां राजकुमारी पर भी हमला कर दिया। वह भी घायल हो गईं। युवक ने युवती के मकान में खुद को कमरे में बंद कर लिया और फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मृतक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी होने पर एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया मय पुलिस फोर्स के अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से पूरे मामले की जानकारी ली है।

About News Desk (P)

Check Also

रंगों की खुमारी में डूबीं TMU Students

लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) की छात्राएं (Female Students) भी छात्रों (Male Students) से कमतर ...