Breaking News

निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म डॉ. रोशन जैकब ने बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का किया दौरा

लखनऊ/सोनभद्र। निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म डॉ. रोशन जैकब ने जनपद के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में काफी समय से वन विभाग व राजस्व विभाग के बीच चली आ रही समस्या के निदान हेतु अचानक बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में पहुंचकर खदानों का निरीक्षण किया।

धारा 20 को लेकर विभाग गंभीर

ज्ञात हो कि डॉ. रोशन जैकब ने खान विभाग राजस्व विभाग की टीम के साथ वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग से सटे लंगड़ा मोड़ स्थित खदान पर पहुंचकर खदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर ही वन विभाग ओबरा, राजस्व विभाग, खनन विभाग से संबंधित अधिकारियों से आ रही समस्या को जाना व धारा 20 के प्रकाशन में आ रही अड़चनों को लेकर वन विभाग व राजस्व विभाग से बातचीत कर समस्या के निदान हेतु तत्काल पहल किए जाने का निर्देश दिया। जिससे खनन में वन विभाग द्वारा आ रही बार-बार समस्या का निदान हो सके।

मौके पर खनन व वन विभाग ओबरा, राजस्व विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। सूत्रों की मानें तो खनन विभाग व धारा 20 के प्रकाशन को लेकर आ रही समस्या को लेकर उसके त्वरित निदान हेतु पहल किया जा रहा है,ताकि वन विभाग व राजस्व विभाग की समस्या का निदान हो सके।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या और काशी ने लक्ष्य पा लिया है, अब ब्रज की बारी है- योगी

• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फतेहपुर सीकरी के सांसद ...