शाहिद कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म रंगून के प्रचार के लिए मुंबई में हो रहे सभी समारोह में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं।
हाल ही में कार्यक्रम के दौरान शाहिद ने बोला जूता मारूँगा उतार के अगर सीनियर कहा तो। ये बात शाहिद ने मजाक में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को बोला था। दरअसल समारोह पर देर से पहुंचे शाहिद को देख हर्षवर्धन ने कहा, हम तो सीनियर्स के लिए जगह बना रहे हैं।
तो हर्षवर्धन की ये बात सुन कर शाहिद ने कहा,जूता मारूँगा उतार के अगर सीनियर कहा तो! मस्ती में हुई इस बातचीत पर सभी के लोगों ने भी चुटकी ली।
Tags harshvardhan Shaid kapoor
Check Also
सनी देओल की ‘जाट’ ने कछुए की चाल से शुरू होकर भी मारी बाज़ी, महज 4 दिनों में बना डाला बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
बॉलीवुड स्टार सनी देओल के लिए साल 2025 शानदार साबित हुआ है। सनी देओल की ...