पाक के पीएम इमरान खान ने मुल्क में रहने वाले ट्रांसजेंडर लोगों पर दरियादिली दिखाते हुए उनके लिए स्वास्थ्य न्याय हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड योजना लॉन्च की है। जंहा इमरान खान ने बीते सोमवार को इस्लामाबाद में इस योजना की लॉन्चिंग के मौके पर ट्रांसजेंडरों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने के विचार के साथ आने के लिए सरकारी स्वास्थ्य विभाग की सराहना कर चुके है।
सूत्रों का बोलना है कि ट्रांसजेंडरों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड मुहैया कराने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए इमरान खान ने बोला कि अफसोस की बात है कि हमारे मुल्क को इस बात का इल्म नहीं है कि ट्रांसजेंडरों को किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ट्रांसजेंडर लोगों की दुश्वारियों को देखते हुए ही सरकार ने उनकी जिम्मेदारी को वहन का निर्णय किया है। वहीं सरकार अब उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड मुहैया कराएगी। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने इस मौके पर जमा हुए ट्रांसजेंडर समुदाय को यकीन दिलाया कि सरकार उनका संरक्षण सुनिश्चित करेगी। साथ ही साथ ट्रांसजेंडरों के विरूद्ध प्रचलित निगेटिव नजरिए को खत्म करने का कार्य करेगी। मालूम हो कि पाक ने आधिकारिक तौर पर वर्ष 2009 के बाद से तीसरे जेंडर के तौर पर ट्रांसजेंडरों को मान्यता दी है।
वहीं साल 2017 की जनगणना के अनुसार, पाक में 10,418 ट्रांसजेंडर हैं। अकेले पंजाब प्रांत में ही देश की 64.4 फीसद ट्रांसजेंडर आबादी रहती है। पाकिस्तान में ट्रंसजेंडरों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी सिंध में (24 प्रतिशत) है। अभी कुछ ही महीने पहले इमरान खान ने पोलियो मुक्त अभियान का आगाज किया था। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि यह अभियान भी कोई खास रंग नहीं ला रहा है। पाकिस्तान में पोलियो के मामलों में इस वर्ष रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में देखना यह होगा कि इमरान का ट्रांसजेंडरों को लेकर चलाया गया उक्त अभियान कितना असरदार रहा है।