सुल्तानपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न का पूरी दुनिया संज्ञान ले रही है। पूरा विश्व इस मामले पर भारत के साथ खड़ा है। भारत सरकार भी मामले में अपनी प्रक्रिया दे रही है। यह बात पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहीं। वे बृहस्पतिवार क निषाद पार्टी के क्षत्रिय प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के मालपुर आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
संभल एवं अजमेर की घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि इस पर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है। भगवान सबको सद्बुद्धि प्रदान करें। कुश्ती महासंघ पर हुए विवाद के संबंध में पूर्व सांसद ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा एवं दीपेंद्र हुड्डा पिता पुत्र ने कुश्ती महासंघ के चुनाव में पराजित होने के कारण मेरे विरुद्ध महिला पहलवानों को आगे कर यौन शोषण का आरोप लगवाया। कानून ने अपना काम किया और उन लोगों का फर्जी आरोप सबके सामने आ गया राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष का चुनाव विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियो के मतदान के जरिए होता है।
इस बार हुए चुनाव में हमारे अपने ही संजय सिंह अध्यक्ष चुने गए हैं। बजरंग पूनिया की चर्चा करते हुए कहा कि वह अपने को कानून से ऊपर मानते हैं। कानून अपना काम करेगा और कानून ने अपना काम किया। उन्होंने शेर सुनाते हुए कहा कि इतने गहरे घाव कहां से आए। लगता है कि तुमने भी कुछ दोस्त बनाए हैं। इस अवसर पर आयोजक अरविंद कुमार सिंह, अवधेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, ध्रुव राज सिंह, अजय कुमार सिंह, जगदीश सिंह ने पूर्व सांसद का माला पहनकर स्वागत किया एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कादीपुर आनंद जायसवाल, अजय कुमार सिंह सिपाही सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिजर्वेशन डिबेट में टीएमयू मेडिकल कॉलेज के चिराग और अनुज विजेता
रिपोर्ट-श्याम चंद्र श्रीवास्तव