Breaking News

फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे तीन शिक्षक बर्खास्त

गोंडा। फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे तीन सहायक अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया गया। ये कार्रवाई जिला बेसिक अधिकारी ने की है। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं।
मनकापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सोरहिवा में तैनात सहायक अध्यापक सुरजीत कुमार मौर्य पुत्र राममूर्ति मौर्य की नियुक्ति 16 दिसंबर 2009 को बस्ती जिले के प्राथमिक विद्यालय मुंडेर में बीटीसी शिक्षक भर्ती के तहत हुई थी। अंतरजनपदीय तबादले पर आए सुरजीत को मनकापुरब्लॉक के रामापुर खास में तैनाती दी गई थी। इसके बाद इनका तबादला सोरहिवा कर दिया गया।

बीएसए मनिरामसिंह ने बताया

बीएसए मनिरामसिंह ने बताया कि एसआइटी द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेखों के अनुसार डॉ भीमराव आंबेडकर विवि आगरा की फर्जी अंकतालिकाओं के आधार पर उत्तीर्ण छात्रों में उक्त शिक्षक का नाम दर्ज है। इसी तरह छपिया के पायरखास विद्यालय के रंजीत सिंह पुत्र सियाराम वबेलसर के पकवानगांव में तैनात ज्ञानेंद्र सिंह दुबेला पुत्र कैलाश चंद्र का नाम भी शामिल है। उन्होंने बताया कि संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण तलब किया गया था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनको बर्खास्त कर दिया गया। खंड शिक्षा धिकारी छपिया, मनकापुर व बेलसरको संबंधित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, बेलसरके प्राथमिक विद्यालय पूरेअचली में तैनात सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार साहूको शैक्षिक अभिलेखों के साथ चार सितंबर को पंतनगर स्थित कार्यालय में तलब किया गया है। मामला 41556 सहायक अध्यापक भर्ती में हुई गड़बड़ी से जुड़ा है।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...