शुभमन गिल (204*) ने शानदार शतक लगाकर तीसरे व अंतिम अनऑफिशियल टेस्ट में हिंदुस्तान ए को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. शुभमन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन ने 19 वर्ष 334 दिन में कारनामा किया. इसके पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2002 में जिम्बाब्वे के विरूद्ध 20 वर्ष 124 दिन में यह रिकॉर्ड बनाया था. गंभीर ने बोर्ड प्रेसिडेंट की आेर से खेलते हुए 218 रन की पारी खेली थी.
तीसरे दिन हिंदुस्तान ए ने विंडीज ए के विरूद्ध दूसरी पारी 4 विकेट पर 365 रन पर घोषित कर दी. कैप्टन हनुमा विहारी (118*) ने भी शानदार शतक लगाया. हिंदुस्तान ए ने पहली पारी में 201 जबकि विंडीज ए ने 194 रन बनाए. इस तरह से विंडीज ए काे 373 का टारगेट मिला. खेल समाप्त होने पर विंडीज ए ने दूसरी पारी में बिना विकेट के 37 रन बना लिए थे.उसे जीते के लिए 336 रन व बनाने हैं.