Breaking News

फारूक अपने घर पर हैं कनपटी पर बंदूक रखकर उन्हें बाहर नहीं ला सकते : अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बोला है कि जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम अमित शाह को नजरबंद नहीं किया गया है अमित शाह ने बोला कि अगर उनको नहीं आना है तो कनपटी पर बंदूक रखकर बाहर नहीं ला सकते

अमित शाह ने बोला कि मैं यह तीसरी बार कह रहा हूं, फारूक अब्दुल्ला जी अपने घर पर हैं उन्हें हाऊस अरेस्ट नहीं किया गया है  न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है उनकी तबीयत अच्छा है, मौज मस्ती में हैं, उनको नहीं आना है तो बंदुक कनपटी पर रखकर बाहर नहीं ला सकते

गृह मंत्री ने कहा, मैं चौथी बार कह रहा हूं  दसवीं बार भी कह सकता हूं, फारूक अब्दुल्ला को न तो गिरफ्तार किया गया है  न हिरासत में लिया गया है अगर उनकी तबीयत अच्छानहीं है तो चिकित्सक उन्हें अस्पताल ले जाएंगे सदन परेशान न हो, अगर वह ठीक नहीं होते तो वह बार नहीं आते’

सुप्रिया सुले ने उठाया अब्दुल्ला की गैरमौजूदगी का मुद्दा
इससे पहले चर्चा के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘मेरी बगल में फारूक अब्दुल्ला जी बैठते हैं  वो जम्मू और कश्मीर से चुनकर आए हैं उनकी आवाज नहीं सुनाई दे रही है यह चर्चा उनके बगैर हमेशा अधूरी रहेगी ‘सका जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘फारूक अब्दुल्ला को न हिरासत में लिया गया है  न गिरफ्तार किया गया है, वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं ‘ इस पर सुले ने कहा, “क्या उनकी तबियत अच्छा नहीं है?” इस पर शाह ने कहा, “मैं उनकी तबियत अच्छा नहीं कर सकता वो चिकित्सक का कार्य है ‘

About News Room lko

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...