Breaking News

पुलिस मुठभेड़ में अवैध शराब बनाने के उपकरण समेत एक गिरफ्तार

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से नकली शराब बनाने के उपकरण, तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई

जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि मक्खनपुर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने की जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी थी। सूचना पर इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने गांव नगरिया में छापेमारी की। जहां अवैध शराब बनाने वालों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि इनके तीन साथी भागने में सफल हो गए। तलाशी लेने पर इनके पास से एक देशी रायफल और कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े आरोपी ने अपना नाम हरीमोहन पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम नगरिया थाना मक्खनपुर बताया। मौके पर भारी मात्रा में अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरण यूरिया, खाली क्वाटर व रेपर आदि सामान बरामद हुआ है।

यह सामान हुआ बरामद

छापेमारी में अवैध शराब बनाने वाले गोदाम से 480 क्वाटर अवैध देशी शराब, 23 क्वाटर अवैध अंग्रेजी शराब ट्रेटा पैक, 135 क्वाटर फाइटर मार्का अवैध देशी शराब, 252 खाली क्वाटर, 180 ढक्कन, 164 क्यूआर कोड, 192 रेपर, पांच किलो यूरिया, प्लास्टिक कीप, प्लास्टिक छलनी व एक कनस्तर लोहा व दो लीटर सिलवर माप के लिए के अलावा एक मोटर साईकिल अपाचे, एक देशी रायफल, दो कारतूस बरामद किए हैं।

फरार हुए आरोपियों के नाम अनुज शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम कोलामई थाना मटसैना फिरोजाबाद, ब्रजमोहन उर्फ टीटू पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम नगरीया थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद और शीटू उर्फ केशव यादव पुत्र कालीचरन उर्फ सत्यदेव निवासी ग्राम जेवडा थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद हैं।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

केसीबीसी ने की वक्फ बिल का समर्थन करने की अपील, रिजिजू बोले- विधेयक किसी समुदाय के खिलाफ नहीं

New Delhi। केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) ने वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) के ...