Breaking News

‘फेस ऐप’ का प्रयोग कर यूज़र्स कर रहे लोगो की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़…

सोशल मीडिया पर लोग ‘फेस ऐप’ का प्रयोग करके अपने बुढ़ापे की फोटो पोस्ट कर रहे हैं 2017 में लॉन्च हुई ये ऐप खूब चर्चा में आ गई है क्रिकेटर्स से लेकर सेलिब्रेटीज़ भी Old Age का फिल्टर लगाकर फोटो शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह बूढ़े दिखाई दे रहे हैं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस ऐप से प्राइवेसी को लेकर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं ये ऐप लोगों को बूढ़ा दिखाने के लिए न्युरल नेटवर्क का प्रयोग करता है, जो एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) है

इस महिला ने फेस ऐप का पॉलिसी पेज भी शेयर किया किया है इस पोस्ट को रीट्वीट करके कई लोगों ने प्राइवेसी को लेकर सवाल किए हैं

iOS यूज़र्स भी प्राइवेसी को लेकर अपने कठिनाई बता रहे हैं एक यूज़र ने ट्वीट कर लिखा कि उसने अपनी Settings में ‘Allow FaceApp to Access’ में Photos सेक्शन को ‘Never’ सेट किया हुआ था इसके बावजूद FaceApp का प्रयोग करने पर उसकी फोटो लाइब्रेरी(Photo Gallery) एक्सेस करके ऐप में फोटो दिखाई दे रही थी

ये ऐप फोटो एडिट करने के लिए न्युरल नेटवर्क का प्रयोग करता है, जो एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है ट्विटर, फेसबुक  इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया पर लोग खूब पोस्ट कर रहे हैं यहां तक की क्रिकेटर्स, सेलिब्रेटीज़ भी इस ऐप का प्रयोग कर फोटो शेयर कर रहे हैं

10 करोड़ से ज़्यादा बार हुई डाउनलोड 
इस ऐप को अब तक 10 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है भारतीय टीम के सभी क्रिकेटर्स की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें फेस ऐप की मदद से उन्हें बूढ़ा बना दिया गया है इस लिस्ट में धोनी, कोहली, चहल, रोहित शर्मा  दूसरे खिलाड़ी शामिल हैं

ये फोटो अब सब स्थान वायरल हो रही है जहां लोग इसे शेयर कर इसके मीम बना रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे 2050 के सदी वाली भारतीय टीम बता रहे हैं

About News Room lko

Check Also

जेन मलिक ने कॉन्सर्ट के दौरान दिया लियाम पायने को ट्रिब्यूट, भावुक हुए ‘वन डायरेक्शन’ के प्रशंसक

गायक जेन मलिक (Zane malik) अपने ‘स्टेयरवे टू द स्काई’ टूर पर हैं। इसी बीच ...