Breaking News

फोर्ब्स की लिस्ट में ये 17 भारतीय कंपनियां, तीसरे नंबर पर इंफोसिस

फोर्ब्स ने सम्मानित फर्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 17 भारतीय कंपनियां शामिल है। खास बात तो यह है कि इसमें इन्फोसिस तीसरे नंबर पर है। फोर्ब्स ने स्टैटिस्टा के साथ मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से इन 250 सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों को चुना है। ये लिस्ट विश्वसनीयता, सामाजिक आचरण, प्रोडक्ट एवं सर्विसेज के आधार पर हुई है। स्टैटिस्टा ने 50 से अधिक कंपनियों के 15,000 लोगों से बातचीत के बाद यह सूची तैयार की है।

टाॅप 50 की लिस्ट में टाटा मोटर्स-
फोर्ब्स की टाॅप टेन सम्मानित कंपनियों की लिस्ट में पहले नंबर पर वैश्विक भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी वीजा, दूसरे नंबर पर इटली की कार कंपनी फेरारी है। तीसरे नंबर पर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस,चाैथे नंबर पर नेटफ्लिक्स, पांचवें नंबर पर पेपाल, छठे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट, सातवें नंबर पर वाल्ट डिज्नी,आठवें नबंर पर टोयोटा मोटर, नौवें नंबर पर मास्टरकार्ड और दसवें नंबर पर कॉस्टको होलसेल है। टाॅप 50 की लिस्ट में टीसीएस 22वें और टाटा मोटर्स 31वें स्थान पर हैं।

लिस्ट में अन्य भारतीय कंपनियां-
वहीं दूसरी इस लिस्ट में अन्य भारतीय कंपनियों में टाटा स्टील (105), लार्सन एंड टुब्रो (115), महिंद्रा एंड महिंद्रा (117), एचडीएफसी (135), बजाज फिनजर्व (143), पीरामल एंटरप्राइजेज (149), स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया (153), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (155), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (157), विप्रो (168), एचडीएफसी बैंक (204), सनफार्मा इंडस्ट्रीज (217), जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया (224), आईटीसी (231) और एशियन पेंट्स (248) नंबर पर शामिल हुई हैं।

About Samar Saleel

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...