नेपाल में भूस्खलन व बाढ़ से अब तक 65 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 38 जख्मी हैं. गुरुवार शाम से लापता 33 लोगों की तलाश अभी भी जारीहै. न्यूज एजेंसी ने सोमवार को ये जानकारी दी. गृह मंत्रालय के मुताबिक, भारी बारिश के कारण 22 जिले बाढ़ व भूस्खलन की चपेट में है.करीब 33,113 लोग प्रभावित हुए हैं.नेपाल पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश थापा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि देशभर में कुल 27,830 पुलिस कर्मचारी बचाव काम में लगे हुए हैं.प्रांत 1 की सरकार ने अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों को 2 लाख रु। मुआवजा देने का निर्णय किया है. व्यक्तिगत अस्पतालों में उपचार कराने वाले पीड़ितों को 50 हजार रु। भी दिए जाएंगे.प्रांत 1 के वित्तीय मामलों के मंत्री इंद्र बहादुर अंग्बो ने बोला कि हमने बाढ़ पीड़ितों के लिए तिरपाल, कपड़े व कंबल भेजे हैं. खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही है.
प्रांत 2 सरकार ने मृतकों के परिवारों को 3 लाख रु। देने का निर्णय किया है. प्रांत 2 के वित्तीय मामलों व योजना मंत्री बिजय यादव ने बोला कि हम यह पता लगाने में जुटे हैं कि कितने लोग पीड़ित हुए हैं.
पीड़ितों का होगा मुफ्त इलाज
प्रांत 3 सरकार ने बाढ़ व भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को प्रत्येक को एक लाख रु। देने का निर्णय किया है. आपदा में घायल लोगों को आठ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त उपचार मुहैया कराई जाएगी. प्रांत 3 के सीएम डोरमानी पौडेल के सचिव अनुप पौडेल ने बोला कि उपचार के लिए पीड़ितों को 25 हजार रु। दिए जाएंगे.जानकारी के मुताबिक, प्रांत 4 व 5 कर्णाली व सुदुरपश्चिम अभी तक पीड़ितों के परिजनों के लिए राहत राशि तय नहीं कर पाए हैं.
सोमवार तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार तक बारिश लगातार बारिश होने की आसार है. गृह विभाग के सूत्र के मुताबिक, गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने सचिवों व सुरक्षा एजेंसियों को प्रभावित इलाकों में लोकल अधिकारियों के साथ मिलकर राहत-बचाव काम तेज करने व लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश दिए हैं.