Breaking News

बारिश के पानी में भीगने से स्वास्थ्य को होते हैं ये अनोखे फ़ायदे…

बारिश में भीगना (Rain Bathe Benefits) सभी को पसंद होता है बारिश में भीगने के स्वास्थ्य को भी खूब फायदे (Rain Bathe Benefits) होते हैं अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता देते हैं यह न केवल आपके हार्मोनल संतुलन के लिए बेहतर है, बल्कि इससे त्‍वचा संबंधी समस्‍याएं भी दूर होती हैं अगर आप गर्मी में हुई समस्‍याओं से निजात पाना चाहते हैं तो जमकर भीगिए बारिश में लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखें

क्‍यों खास हैं बारिश का पानी
बारिश का पानी हल्का होता है बारिश का पानी बहुत हल्का होता है  इसका पीएच (pH ) क्षारीय होता है बारिश को एक तरह से वॉटर थेरेपी के लिए भी इस्‍तेमाल किया जा सकता हैयह आपके तन मन को तरोताजा कर देता है इसकी सबसे बड़ी अच्छाई यह है कि इसमें मिट्टी में शामिल मिनरल  बैक्‍टीरिया नहीं होते जिससे यह स्वास्थ्य  सौंदर्य दोनों के लिए ही फायदेमंद बन जाता है

दूर होंगी घमोरियां
बच्‍चों को अकसर गर्मियों के मौसम में घमौरियां हो जाती हैं यह त्‍वचा पर सर्द गर्म होने के कारण होती हैं अकसर बच्‍चे जब पसीने में नहा लेते हैं तो उनकी स्किन पर छोटे छोटे दाने हो जाते हैं इन्‍हें दूर करने के लिए बच्‍चों को बारिश में नहाना चाहिए इससे त्‍वचा का तापमान संतुलित होता है, जिससे घमौरियां भी अच्छा हो जाती हैं

बाल होंगे खूबसूरत
बालों में जमे धूल  गंदगी को पूरी तरह से साफ करने में बारिश का पानी बहुत लाभकारी होता है बारिश का पानी बहुत हल्का होता है  इसका पीएच (pH) क्षारीय होता है जिससे बालों में साबुन या शैंपू लगाने पर यह प्रभावी ढंग से गंदगी दूर करने में मदद करता है इसके अतिरिक्त बारिश के पानी में मिट्टी से घुले मिनरल की कमी होती है

बेहतर होता है हार्मोनल संतुलन
ऐसा माना जाता है कि बारिश के पानी में भीगने या नहाने से आदमी के शरीर में ठीक ढंग से हार्मोन बनता है  हार्मोन का संतुलन भी बना रहता है इसके अतिरिक्त यदि किसी आदमीको कान से संबंधित कोई भी समस्या हो तो बारिश के पानी में नहाने से कान के दर्द सहित अन्य विकार पूरी तरह से दूर हो जाते हैं

About News Room lko

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...