Breaking News

भगवा रंग के कपड़े पर डिंपल यादव के बयान से गरमाई सियासत, संत समिति के महामंत्री ने कही ये बड़ी बात…

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में कुल 692 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिनके समर्थन में अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज जनसभाएं कर रहे हैं.

इस क्रम में सपा (SP) ने अपने स्टार प्रचारक पूर्व सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. इस बीच डिंपल यादव द्वारा सीएम योग को लेकर दिए गए बयान पर संत समिति के महामंत्री जितेंद्र नंद सरस्वती ने पलटवार किया है.

डिंपल यादव ने शुक्रवार को कौशांबी जिले की सिराथू सीट से चुनावी मैदान में कदम रखा. यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन व अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है.

उन्होंने कहा कि कहा कि भगवा वस्त्र बलिदान का प्रतीक है. कफन बलिदान का प्रतीक नहीं होता है. डिंपल यादव को लाल कपड़ा और लाल झंडा मुबारक हो.संत समिति के महामंत्री जितेंद्र नंद सरस्वती ने कहा कि डिंपल यादव ने जो भगवा वस्त्र के लिए कमेंट किया है.

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...