Breaking News

भाजपा में शामिल हुए आप के बागी नेता कपिल मिश्रा

आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और विजय गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

आज सुबह करीब सुबह 11 बजे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में विजय गोयल के अलावा और भी कई बड़े नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होने की पुष्टि कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ही कर दी थी। कुछ दिनों पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ने कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया था।

बता दें कि काफी वक्त से कपिल मिश्रा की केजरीवाल सरकार से पटरी नहीं बैठ रही थी। वे दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी कपिल मिश्रा पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा था। उन्हें आप विधायक सौरभ मिश्रा की याचिका के बाद विधानसभा की सदस्यता से हटाया गया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पीएम मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं पर जताई चिंता, बोले- इस कॉन्फ्रेंस का फोकस वैश्विक दक्षिण पर

नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में ...