Breaking News

Clubhouse ऐप जल्द एंड्रॉयड यूजर्स के लिए होगा रोलआउट, जानें क्या है ऐप में खास

iOS पर धूम मचाने के बाद ऑडियो ऐप क्लबहाउस अब जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी अवेलेबल होगा. क्लबहाउस को-फाउंडर पॉल डेविडसन ने हाल ही में इसकी जानकारी दी थी. वहीं क्लबहाउस डेवलेपर टीम की मेंबर मोपेवा ऑगुनडाइप ने ट्विटर पर कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जिसके बाद ये कंफर्म हो गया किजल्द ये ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा.

फोटो आईं सामने
क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप डेवलेपर मोपेवा ऑगुनडाइप ने ट्विटर दो फोटो शेयर किए. इन फोटोज में क्लबहाउस ऐप पर यूजर प्रोफाइल दिख रही है और दोनों ही फोटो में एक ही यूजर इंटरफेस दिखाई दे रहा है. इसमें एक फोटो की प्रोफाइल बायो में ‘Sent from my Pixel’ लिखा दिखाई दे रहा है, जिससे ये पता चलता है कि ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च होने को तैयार है.

मई में हो सकता है लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्लबहाउस ऐप इस साल मई में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने ये अवेलेबल हो जाएगा.

क्या है क्लबहाउस ऐप?
अन्य ऐप्स की तरह क्लबहाउस भी एक चैटिंग ऐप है. इसमें यूजर्स को चैटिंग के लिए ऑडियो का ऑप्शन मिलता है. इसमें ऑडियो रूम्स बनाकर किसी एक टॉपिक पर डिस्कस किया जा सकता है. रूम जॉइन करने पर आप उन यूजर्स की बातें सुन सकते हैं जो डिस्कशन कर रहे हैं. क्लबहाउस एक Invite Only ऐप है, मतलब आपको अगर कोई इन्वाइट करता है तब ही आप इसे ज्वाइन कर पाएंगे.

About Ankit Singh

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...