- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, July 13, 2022
गोरखपुर। योगी आदित्यनाथ अपने संवैधानिक और आध्यात्मिक दायित्वों के प्रति सदैव सजग रहते हैं. दोनों के निर्वहन में कोई कसर नहीं छोड़ते. वह गौरक्ष पीठाधीश्वर हैं. विशेष पर्वों पर वह यहां आने का समय निकालते हैं.
इस बार भी गोरखपुर यात्रा में उन्होंने विकास कार्यों की सौगात दी. गोरखपुर में 463.60 करोड़ रुपये लागत की 208 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 298.82 करोड़ रुपये लागत की 181 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 164.78 करोड़ रुपये लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि यंत्र योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उद्यान विभाग की योजनाओं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रमाण-पत्र प्रदान किए. दिव्यांगजन को मोटराइज्ड साइकिल प्रदान की.
रिपोर्ट – डॉ दिलीप अग्निहोत्री