Breaking News

मन की एकाग्रता और लंबाई को तेज़ी से बढ़ाता हैं ये आसन…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी योग करते हैं  दूसरों को भी अक्सर उसके फायदे बताते हुए योग को अपने ज़िंदगी का अहम भाग बनाने की अपील करते नजर आते हैं. ऐसे में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले हर दिन पीएम मोदी अपने ट्विटर अकाउंट पर योग का एक खास आसन शेयर करते हैं.
विडियो के जरिए योग करने का उपाय बता रहे
हर दिन पोस्ट हो रहे इस विडियो में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐनिमिटेड वर्जन नजर आता है  विडियो में आसन करने का स्टेप बाई स्टेप उपाय बेहद सरलता से समझाया जाता है.साथ ही विडियो के आखिर में योग  उस खास आसन को करने के क्या फायदे हैं ये भी बताया जाता है. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जिस आसन का विडियो ट्विट किया है वह है- वृक्षासन. आप भी यहां देखें विडियो-

इस आसन में बैलेंस जरूरी
जैसा की नाम से स्पष्ट है इस आसन में आपकी मुद्रा वृक्ष जैसी होती है. जिस तरह वृक्ष जमीन में जड़ों को समाहित कर तने को मजबूती देता है अच्छा उसी तरह यह आसन भी जमीन पर अपना बैलेंस बनाकर सारे शरीर को मजबूती देता है. इस आसन में बैलंस बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें एक पैर पर खड़े होना होता है.

ये हैं वृक्षासन के फायदे
– बच्चे जब यह आसन करते हैं तो उनकी एकाग्रता बढ़ती है

– वृद्ध जब इस आसन को करते हैं तो उन्हें गठिया आदि के रोगों में आराम मिलता है
– पैर की शिथिल मांसपेशियों में रक्त का प्रवाह बेहतर होता है जिससे मांसपेशियां दुरुस्त होती हैं
– टांगों  जांघों को मजबूत बनाने में मदद करता है
– फ्लैट फीट की समस्या को दूर करता है
– बच्चों के लिए यह आसन अच्छा है क्योंकि यह लंबाई बढ़ाने में मददगार है

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...