Breaking News

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं सीएमएस छात्र- रेखा दीक्षित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोल्फसिटी कैम्पस द्वारा आयोजित ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह’ का भव्य आयोजन सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति रेखा दीक्षित (पूर्व जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट) एवं विशिष्टि अतिथि प्रदीप दुबे (आईएएस, प्रमुख सचिव, विधानसभा) द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में न्यायमूर्ति दीक्षित ने कहा कि सीएसएस छात्र प्रतिभा के धनी हैं। परिवार में एकता का वातावरण ही सामाजिक एकता का कारण बनता है, ऐसे में जरूरी है कि भावी पीढ़ी बड़े-बुजुर्गों की महत्ता को समझे व उन्हें सम्मान देना सीखे।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि सीएमएस अपने छात्रों को भौतिक ज्ञान के साथ साथ मानवता की शिक्षा देकर छात्रों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है। इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना की शानदार प्रस्तुति से हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने समूह गान, डान्स-ड्रामा, नृत्य नाटिका, टॉक शो, कव्वाली, लोक नृत्य एवं क्रिसमस उत्सव आदि विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा अनेकता में एकता का अभूतपूर्व संदेश दिया। सीएमएस गोल्फ सिटी कैम्पस की प्रधानाचार्या रीमा सेठी ने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक बालक को अच्छा और स्मार्ट बनाने का विद्यालय का लक्ष्य अभिभावकों के सहयोग से ही पूरा हो सकता है।

About reporter

Check Also

कलम के जादूगर की कालजयी रचना ’कफन’ का मंचन

नई दिल्ली (शाश्वत तिवारी)। साहित्य जगत के सबसे बड़े कथाकार (Greatest Storyteller of Literary World) ...