Breaking News

शूटिंग के दौरान परिणीति चोपड़ा के साथ हुई ये घटना

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई हैं. बता दें कि परिणीति पिछले कई दिनों से बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं हालांकि इस दौरान उनकी गर्दन में लगी चोट के चलते उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी.

डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. परिणीति ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने  सायना की टीम ने इस बात का पूरा ध्यान रखा था कि कहीं मैं चोटिल ना हो जाऊं, पर मैं हो गई.

परिणीति ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से आराम कर रही हूं साथ ही खुद को एक बार फिर से बैडमिंटन खेलने के लिए तैयार कर रही हूं.‘ परणिीति ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उनके गले पर  पट्टी लगी हुई है.

उल्लेखनीय है कि सायना नेहवाल की बायोपिक पहले श्रद्धा कपूर कर रही थीं. फिल्म का फर्स्टलुक पोस्टर पर रिलीज कर दिया गया था लेकिन बाद में श्रद्धा फिल्म से बाहर हो गईं. इसके बाद परिणीति को कास्ट किया गया. इस फिल्म का नाम’सायना’होगा. यह फिल्म अगले वर्ष रिलीज होगी.

About News Room lko

Check Also

फिल्म जीवन का आईना हो सकती है जीवन नहीं- डॉ रविकला गुप्ता

Mumbai। इस फिल्म की निर्देशिका डॉक्टर रविकला गुप्ता (Dr Ravikala Gupta) हैं। इनकी शॉर्ट फिल्म ...