Breaking News

महिला से बलात्कार की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यक्ति को एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार का प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात को जिले के भोपा गांव में हुई जब महिला छत पर सो रही थी। महिला के पति द्वारा दर्ज कराई शिकायत के अनुसार पीडि़ता छत पर सो रही थी। उसी दौरान पड़ोसी रूपेश कुमार ने वहाँ आकर उससे बलात्कार करने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर वह वहाँ से भाग निकला।

पुलिस ने बताया कि इस बीच एक अन्य घटना में मुजफ्फरनगर के जनसठ शहर से एक व्यक्ति को लडक़ी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान सुरज कुमार के तौर पर हुई है, जिसे पहले भीड़ ने पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जानसठ चौकी प्रभारी चंदर सैन ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

जलभराव की शिकायत मिली तो अधकारी करवाई के लिये तैयार रहें : ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। बरसात में जलभराव की शिकायत आई तो अधिकारी कारवाई के लिए तैयार रहें। प्रमुख ...