पाकिस्तानी अदाकारा नादिया जमील द्वारा हाल ही में अपने फैंस के साथ एक दंग करने वाली बात शेयर की गई है व उन्होंने ट्वीट कर बोला है कि वो एक नहीं दो-दो बीमारियों से जूझ रही हैं। वहीं इसके बावजूद वो कार्य में व्यस्त चल रही हैं। यह बात बताकर नादिया द्वारा अन्य लोगों के लिए मिसाल कायम की गई है।
नादिया बच्चों की भलाई के लिए मानवतावादी प्रयासों में जुटी रही हैं व नादिया ने बहुत ज्यादा उपलब्धियां और शोहरत भी हासिल की है। एक्ट्रेस नादिया द्वारा बीमारी के बारे में बताते हुए ट्वीट में लिखा गया है कि, ‘मैं मिरगी व चक्कर की बीमारी से पीड़ित हूं। यह ज़िंदगी को खतरा पैदा करने वाली बीमारी नहीं हैं, हालांकि कभी-कभी इनसे जिंदगी चुनौतीपूर्ण बन जाती है। ‘
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘चक्कर आना दरअसल ज्यादा कष्टकारी है इसमें आसपास की हर वस्तु घूमने लगती है। इससे नींद कम आती है व घबराहट रहती है। लाइट व तेज आवाज से भय लगता है। हालांकि सबकुछ चलता रहता है। ‘ बता दें कि टीवी शो ‘बेहद’ में कार्य कर चुकी अभिनेत्री हौसला व मजबूती के साथ दो बीमारियों से वैसे एक साथ जूझ रही हैं। उन्होंने ‘मेरी जान’, ‘रात चली है झूम के’ व ‘बालू माही’ जैसे कई हिट सीरियल में एक्टिंग किया है। जबकि वे बॉलीवुड फिल्म ‘वीर जारा’ में शाहरुख खान व प्रीति जिंटा के साथ कार्यकर चुकी है।