Breaking News

मोदी जी करेंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला के साथ इस मुद्दे पर बातचीत…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुछ घंटों के लिए श्रीलंका भ्रमण पर पहुंचेंगे. वे श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ लंच  द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. मोदी यहां विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे  तमिल राष्ट्रीय गठबंधन के नेताओं से भी मिलेंगे. इसके बाद पीएम आंध्र प्रदेश के तिरुपति जाएंगे  रैली को संबोधित करने के बाद भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे. सीएम जगनमोहन रेड्डी भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे.

21 अप्रैल को श्रीलंका में हुए बम धमाकों के बाद मोदी वहां जाने वाले पहले विदेशी नेता हैं. श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों में 11 भारतीय समेत 258 लोगों की मृत्यु हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएस ने ली थी.

बतौर पीएम मोदी का तीसरा श्रीलंका दौरा
प्रधानमंत्री रहते मोदी का यह तीसरा श्रीलंकाई दौरा है. इससे पहले वे 2015  2017 में भी श्रीलंका भ्रमण पर जा चुके हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बोला कि मोदी का यह दौरा श्रीलंका सरकार को यह बताने के लिए है कि कठिन दशा में हम उनके साथ बराबरी से खड़े हैं. मंत्रालय ने गुरुवार को बोला कि आतंकवाद से निपटने में हिंदुस्तान सरकार श्रीलंका की पूरी मदद करेगा.

शनिवार को गुरुवायुरप्पन मंदिर गए थे मोदी
इससे पहले मोदी ने शनिवार को केरल के त्रिशूर स्थित गुरुवायुरप्पन (श्रीकृष्ण) मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. यह मंदिर 5 हजार वर्ष पुराना है  इसे दक्षिण हिंदुस्तान की द्वारिका भी बोला जाता है. यहां वे मंदिर की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. बीजेपी कार्यकर्ताओं की ‘अभिनव सभा’ में उन्होंने बोला कि हम लोकसभा चुनाव में सिर्फ पॉलिटिक्स के लिए मैदान में नहीं थे, बल्कि जनसेवा हमारा लक्ष्य है. भले ही यहां हमारा खाता नहीं खुला, लेकिन जनता का आभार जताने के लिए आया हूं. ये हमारी सोच  संस्कार हैं.

About News Room lko

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...