Breaking News

लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट दोबारा न मिलने पर त्याग पत्र दे सकते हैं ये…

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह  नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को कैप्टन ने सरकारी कामकाज में तेजी लाने के लिए 8 सलाहकार ग्रुप बनाए, लेकिन इनमें से किसी में भी नवजाेत सिंह सिद्धू काे शामिल नहीं किया. नए ग्रुप दिए गए टास्क को चार सप्ताह में पूरा कर सीएम काे रिपाेर्ट देंगे. इसी बीच अपना विभाग बदले जाने के टकराव पर सिद्धू रविवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिल सकते हैं.दरअसल, कैप्टन ने मंत्रीमंडल फेरबदल के दौरान सिद्धू को लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट से हटाकर ऊर्जा स्रोत मंत्रालय दिया गया था. इसके बाद से ही सिद्धू नाराज बताए जा रहे हैं. सियासी हलकों में चर्चा है कि लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट दोबारा न मिलने पर सिद्धू त्याग पत्र दे सकते हैं. वे शुक्रवार को ही लोकल बॉडीज डिपार्टमेंट में अपने प्रदर्शन की रिपोर्ट लेकर दिल्ली पहुंच गए थे.

राहुल के साथ मीटिंग के बाद तय होगा सिद्धू का भविष्य
उधर, मुख्यमंत्री कार्यालय से मंत्रियों को फरमान जारी हुआहै कि साेमवार काे अपने-अपने विभागाें की जिम्मेदारी संभाल लें. दाे कैबिनेट मंत्रियाें ने भास्कर को बताया कि वे साेमवार काे अपने विभागाें के अफसराें के साथ बैठक करेंगे. रविवार दाेपहर 12 बजे राहुल गांधी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की बैठक तय है. इस मीटिंग में सिद्धू का सियासी भविष्य तय हाेगा.

नशा राेकने के लिए बने ग्रुप काे लीड करेंगे सीएम
नशे रोकने के लिए बनाए ग्रुप के प्रमुख मुख्यमंत्री होंगे. बलबीर सिंह सिद्धू, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, विजय इंदर सिंगला, डीजीपी दिनकर गुप्ता और एडीजीपी गुरप्रीत कौर सदस्यहोंगे. किसान और खेत मेहनतकश संबंधी ग्रुप में सुखजिंदर सिंह रंधावा चेयरमैन, गुरप्रीत सिंह कांगड़, साधु सिंह धर्मसोत सदस्य हाेंगे.

 

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...