औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति ने आज खानपुर चौराहा, औरैया में स्थित एक नव निर्मित यातायात पुलिस सहायता बूथ का फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक औरैया ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षरोपण कर जनपद वासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
यातायात पुलिस सहायता बूथ के उद्धघाटन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के इरादे से शहर भर में सीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं। जिससे आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को निगरानी करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षरोपण कर सभी से अपील करते हुए कहा कि वृक्ष हमारी अमूल्य निधि है, इसलिए हम सभी को वृक्ष लगाकर इनकी सुरक्षा करनी चाहिये।
इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव, यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर