मुंबई व उसके आसपास के इलाकों में जहां बादल आफत बनकर बरस रहे हैं वहीं दूसरी ओर देश का उत्तरी भाग भीषण गर्मी से बेहाल है. गर्मी के कारण दिल्ली व हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी बढ़ने कारण मानसून का मध्य हिंदुस्तान में रूकना है. इस वर्ष दिल्ली समेत उत्तर हिंदुस्तान के कई हिस्से प्री मानसून बारिश भी कम हुई है. इस कारण से भी गर्मी में इजाफा हुआ है.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 72 घंटे में मानसून दिल्ली पहुंच जाएगा. हालांकि तब तक गर्मी से निजात मिलने के संभावना नहीं है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा वपश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तर हिंदुस्तान में हवाओं से नमी गायब है इसलिए लू चल रही है.
मुंबई में आज भी भारी बारिश का अलर्ट
मुंबई मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस बार देर से पहुंचे मानसून ने बरसात के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंगलवार प्रातः काल 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 375.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो किसी एक दिन में 5 जुलाई, 1974 के बाद दूसरी व 26 जुलाई, 2005 के बाद की सबसे भीषण बरसात है.
जुलाई माह के पहले दो दिन में ही रिकॉर्ड 467 मिमी बरसात और जलभराव के कारण देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सड़क से लेकर रेल ट्रैक व आसमान तक में यातायात थम जाने से जनजीवन को पूरी तरह ठप हो गया है. मुंबई-पुणे में दीवार और नासिक में वाटर टैंक गिरने से 43 लोगों समेत सारे महाराष्ट्र में 39 की जान हादसों में चली गई, जबकि 150 से ज्यादा घायल हुए हैं.
मौसम विभाग ने पांच जुलाई तक मूसलाधार बरसात जारी रहने की आसार जताई है, जिसके चलते एमबीबीएस आदि में प्रवेश के लिए कागजात सत्यापन 5 जुलाई तक टाल दिया गया है. मुंबई विश्वविद्यालय ने भी बीएससी कंप्यूटर साइंस की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.