केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार के शहीद होने वाले जवानों के दो बच्चों को यह स्कॉलरशिप दी जाती थी। लेकिन एजुकेशन सत्र 2019-20 से अब इस स्कॉलरशिप का लाभ प्रदेश पुलिसवालों के बच्चों को भी मिलेगा। लेकिन ये पुलिस के वो जवान होंगे जो वामपंथी व नक्सली एरिया में एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए हैं।
अब 2250 नहीं मिलेंगे सारे 3 हजार रुपये
केंद्र सरकार की योजना के अनुसार अभी तक के शहीद होने वाले जवानों के दो बच्चों को स्कॉलरशिप के तहत लड़की को 2250 व लड़के को 2000 हजार रुपये दिए जाते थे। लेकिन इसी वर्ष से सरकार ने अब स्कॉलरशिप की रकम को बढ़ा दिया है। लड़कियों को अब 3 हजार रुपये व लड़कों को 2500 रुपये हर महीने मिलेंगे।
ऐसे मिलेगा स्कॉलरशिप का फायदा
शहीद हुए जवानों के परिवार में सिर्फ दो बच्चों को इस स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आनलाइन किया जाता है। हर वर्ष बच्चे के क्लास की प्रोगरेस रिपोर्ट जमा करनी होती है। बच्चा क्लास में पास होगा तभी उसे आगे की क्लास के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी। दूसरी खास बात ये कि जब तक शहीद जवान का बच्चा पढ़ना चाहे उसे स्कॉलरशिप लगातार मिलेती रहेगी।