ओलंपिक में कुछ कर गुजरने के लक्ष्य के साथ भारतीय दल का 88 सदस्यीय पहला जत्था 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के लिए रविवार की सुबह टोक्यो पहुंच गया. भारत का 228 सदस्यीय दल ओलंपिक में भाग लेगा, जिसमें 119 खिलाड़ी शामिल हैं.
टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) का आयोजन 23 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक होना है. खेलों के इस महाकुंभ के बॉक्सिंग रिंग में मुक्के से मेडल की कहानी के लिए भारतीय बॉक्सरों ने इटली में जमकर मेहनत की है.
कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित किए जा रहे खेलों के लिए भारत के 8 खेलों तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, जूडो, जिम्नास्टिक, तैराकी और भारोत्तोलन के खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और अधिकारी नई दिल्ली से विशेष विमान से जापान की राजधानी पहुंचे.
भारतीय मुक्केबाजों की टोली शनिवार को इटली से टोक्यो के लिए रवाना हुई थी. इनके टोक्यो पहुंचने की जानकारी बॉक्सिंग फेडरनेशन ने ट्वीट कर दी है. बॉक्सिंग फेडरेशन ने लिखा कि हमारे सभी बॉक्सर सुरक्षित टोक्यो पहुंच चुके हैं.