Breaking News

यहाँ मूसलाधार बारिश के बाद बृहस्पतिवार तड़के ढ़हा रेलवे पार्सल का गोदाम

तमिलनाडु के कोयंबटूर में मूसलाधार बारिश के बाद बृहस्पतिवार तड़के रेलवे पार्सल का एक गोदाम ढ़ह गया जिससे ठेके पर कार्य कर रहे दो मजदूरों की मृत्यु हो गई व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

Image result for ढ़हा रेलवे पार्सल का गोदाम

  • कोयंबटूर में रेलवे पार्सल गोदाम ढ़ह गया
  • दो मजदूरों की मौत, एक घायल

पुलिस ने बताया कि गोदाम की छत जिंक की चादर से बनी थी व पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण गोदाम की दीवारें भीग गईं व उस समय ढह गईं जब मेहनतकश अंदर सो रहे थे. घटना तड़के प्रातः काल साढ़े तीन बजे की है. गोदाम के ढ़हने से तीनों मेहनतकश उसके नीचे दब गए.

रेलवे द्वारा घटना की सूचना मिलने पर  दमकल विभाग के 50 से अधिक कर्मी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने राहत व बचाव का काम प्रारम्भ किया. जिसके बाद रेलवे पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों ने मजदूरों को बाहर निकाला.

उन्होंने बताया कि उनमें से दो पविशमणि व इब्राहिम को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अन्य मेहनतकश राजू का एक अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मुद्दे की छानबीन चल रही है.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...