Breaking News

लंदन में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे पटौदी परिवार, बहन इनाया के साथ मस्ती करते तैमूर

बॉलीवुड का फेमस पटौदी परिवार इन दिनों लंदन में छुट्टियां एजॉय कर रहा है. सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपने हॉलीडे की कुछ फोटो पहले भी शेयर की थी जिसमें  तैमूर बहन इनाया के साथ खूब मस्ती करते दिख रहे थे. अब सोहा ने दोनों बच्चों की एक और बहुत प्यारी फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में इनाया और तैमूर एक फॉर्म हाउस में नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोहा और कुणाल दोनों ही बेटी और भतीजे की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

इस ट्रिप से तैमूर अली खान और इनाया नाउमी खेमू की ये फोटो सामने आई थी जिसमें दोनों पार्क में एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चलते नजर आए. कुणाल खेमू ने इन दोनों बच्चों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि टिम और इन्नी.

बता दें कि पिछले साल भी सोहा अली खान, कुणाल खेमू, करीना कपूर खान और सैफ अली खान के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे. जहां की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. करीना, सैफ और तैमूर की पूल फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. साथ ही इस फोटो में सोहा पति कुणाल और बेटी इनाया भी नजर आए थे.

About Samar Saleel

Check Also

29 फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ED के निशाने पर, एजेंसी ने कसा शिकंजा

ED ने तेलंगाना के 29 जाने-माने फिल्म एक्टर्स, यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ बड़ी ...