Breaking News

Lakhimpur Kheri: तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत आज दोपहर लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. टिकैत तिकुनिया हिंसा कांड में जेल में बंद किसानों से मुलाकात करेंगे और उसके बाद मृतक किसानों के परिजनों से मिलेंगे. राकेश टिकैत के जिले में आने की सूचना के बाद प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है.

जेल में बंद किसानों से मुलाकात को लेकर जब जेल अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के चलते जेल मैनुअल के हिसाब से जेल में बंद बंदियों से मुलाकात होना संभव नहीं है. तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों के परिजनों और घायलों से भी मुलाकात करेंगे.

राकेश टिकैत निघासन इलाके में भी जाएंगे. दिलबाग सिंह के मुताबिक टिकैत यहां तीन दिन तक रुक सकते हैं. उधर प्रशासन की भी टिकैत के कार्यक्रम पर नजर रखे हुए है.  गाड़ियों की रूटीन चेकिंग हो रही है. साथ ही कोविड-19 नियमों के पालन को लेकर भी पुलिस सतर्कता बरत रही है.

 

 

About News Room lko

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...