Breaking News

वेतन संहिता विधेयक को मिली मंज़ूरी,मजदूरों की सुरक्षा पर होगा विशेष फोकस…

कैबिनेट कर्माचरियों के कार्यालय, सुरक्षा, स्वास्थ्य  वर्किंग कंडीशन पर बने ओएसएच कोड पर विचार कर सकती है. कैबिनट बुधवार को मिल सकता है. नरेन्द्र मोदी सरकार दूसरी बार सत्ता में आई है, ऐसे में सरकार लेबर रिफॉर्म को लेकर तेजी से कार्य कर सकती है. अगर इसे कैबिनेट की मंजूरी मिलती है तो ये  सरकार का दूसरा बड़ा लेबर रिफॉर्म होगा. इससे पहले बीते सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वेतन संहिता विधेयक 2019’ को मंजूरी दी थी. इस विधेयक के लागू हो जाने के बाद केन्द्र सरकार देशभर के कामगारों के लिए न्यूनतम वेतन तय करेगी, जिससे कम वेतन प्रदेशसरकारें नहीं दे पाएंगी. इस बिल के इसी संसद सत्र में पेश किए जाने की आसार है.

अधिकारियों के मुताबिक एनडीए सरकार इन दोनों बिल को पेश करने  पास कराने की बहुत ज्यादा इच्छुक है. ओएसएच कोड के तहत 40 करोड़ संगठित असंगठित क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों को जोड़ने की योजना है. इसके तहत 13 श्रमिक कानून जिसमें फैक्ट्री एक्ट, माइन्स एक्ट, कार्य करने वाले पत्रकार न्यूजपेपर कर्मचारी एक्ट में शामिल है.

देश के लेबर कानून बहुत ज्यादा जटिल हैं  सरकार इसे सरल बनाना चाहती है. इन्हें चार कोड मजदूरी (wages), ओएसएच, इंडस्ट्रियल रिलेशन  सामाजिक सुरक्षा पर फोकस करना है.

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...