कांग्रेस अध्यक्ष के पद से त्याग पत्र दे चुके चुके राहुल गांधी यूपी की अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट अमेठी में मिली पराजय के बाद पहली बार आज वे यहां आने वाले है।लेकिन उनके अमेठी पहुंचने से पहले ही वहां पोस्टर वॉर प्रारम्भ हो गया है। दरअसल, बात यह हैं कि अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के विरूद्ध गौरीगंज कांग्रेस पार्टी ऑफिस के बाहर विवादित पोस्टर पाए गए हैं।आप देख सकते है कि इन पोस्टरों में राहुल गांधी से जवाब मांगा गया हैं, जिसमें लिखा है कि “न्याय दो, न्याय दो। । मेरे परिवार को न्याय दो, दोषियों को सजा दो”। पोस्टर में आगे लिखा हुआ है कि इस अस्पताल में जिंदगी बचाई नहीं, गंवाई जाती है। पीड़ित परिवार। दरअसल, बात यह हैं कि राहुल गांधी संजय गांधी अस्पताल के ट्रस्टी हैं व वह अमेठी से पराजयकी समीक्षा करने आज अमेठी आएंगे।
राहुल गांधी का आज का एक दिन का अमेठी दौरा हैं व ख़ास बात बीह हैं कि उनकी बहन व कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ आ सकती हैं। एक पार्टी नेता द्वारा बताया गया हैं कि राहुल अमेठी के गौरीगंज (जिला मुख्यालय) में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व हाल के लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान व पराजय के कारणों पर चर्चा के जाएगी। इसके बाद वह आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे।