15 साल की शेफाली वर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में जगह दी गई है। बता दें कि शेफाली ने सचिन तेंदुलकर को देखकर क्रिकेट चुना, वह तेंदुलकर के अंतिम रणजी मुकाबले से प्रभावित हुई सचिन संन्यास से पहले यह मुकाबला खेला था। । शेफली ने खुद कहा कि -जितने लोग सचिन सर को अंदर देखने के लिए खड़े थे उतने ही बाहर थे।
तभी मैंने महसूस किया कि भारत में क्रिकेटर बनना कितनी बड़ी बात है विशेषकर तब जब आप सचिन सर जैसे पूजनीय हों मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती मेरी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत वहीं से हुई । बता दें कि भारतीय क्रिकट टीम में चुनी शेफाली युवा हैं उन्होंने 5 साल पहले ही खेलना शुरु किया और हरियाणा के लिए तीन सत्र खेल चुकी हैं।
उनका जन्म रोहतक में हुआ और अब तक सफर शानदार रहा है।शेफाली ने यह भी जाहिर किया है कि भारतीय महिला टीम में उनकी पसंदीदा खिलाड़ी मिताली राज और हरमन प्रीत कौर हैं। शेफाली भारतीय टीम में जगह पाकर काफी खुश हैं ।उन्होंने कहा वह टीम में चुने जाने का इंतजार कर रही थी।