Breaking News

सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन लाल निशान के साथ खुला शेयर मार्किट

शेयर मार्केट को नुकसान में रहा. सेंसेक्स 247.68 अंक की गिरावट के साथ 39,502.05 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 329 अंक लुढ़क कर 39,420.50 के स्तर तक आ गया था. निफ्टी की क्लोजिंग 67.65 प्वाइंट नीचे 11,861.10 पर हुई. इंट्रा-डे में 92 अंक गिरकर 11,836.80 तक फिसल गया था. विश्लेषकों का बोलना है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से मार्केट में गिरावट आई.

एसबीआई काशेयर 3% लुढ़का

सेंसेक्स के 30 में से 21  निफ्टी के 50 में से 35 शेयर नुकसान में रहे. एसबीआई का शेयर 3% से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ. टाटा स्टील में भी करीब 3% गिरावट रही.

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
जेएसडब्ल्यू स्टील 4.44%
एसबीआई 3.29%
टाटा स्टील 2.86%
सिप्ला 2.80%
जी एंटरटेनमेंट 2.61%

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर गिरावट
इन्फ्राटेल 2.51%
सनफार्मा 2.25%
गेल 2.22%
टीसीएस 1.95%
एचसीएल टेक 1.28%

मनपसंद बेवरेजेज का शेयर 3 दिन में 50% टूटा
शेयर में बीएसई  एनएसई पर बुधवार को 10% गिरावट आई  लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लग गया.सोमवार  मंगलवार को 20-20 प्रतिशत गिरावट आने के बाद लोअर सर्किट लगा था. तीन दिन में शेयर 50% टूट चुका है. कंपनी ने शनिवार को बताया था कि सेंट्रल GST विभाग वडोदरा ने कंपनी के एमडी अभिषेक सिंह, उनके भाई हर्षवर्धन सिंह ओर सीएफओ परेश ठक्कर को GST फ्रॉड के आरोप में हिरासत में लिया है. कंपनी द्वारा यह जानकारी देने के बाद से शेयर में बिकवाली हावी हो गई है.

 

About News Room lko

Check Also

गोलूभाई बदालिया डायमंड बना ब्राइडल एशिया का आधिकारिक लक्जरी पार्टनर

कोलकाता का प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड गोलूभाई बदालिया डायमंड (Golubhai Badalia Diamonds) इस सीज़न में ब्राइडल ...