अगर आप सस्ते में iPhone खरीदने के लिए पुराने मॉडल को लाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी समाचार है। Apple ने हिंदुस्तान में अपने चार सस्ते आईफोन को बंद कर दिया है। बंद हुए फोन की लिस्ट में iPhone SE, iPhone 6, iPhone 6 Plus व iPhone 6s Plus शामिल है। एप्पल के ये फोन्स अब भारतीय मार्केट में नहीं बिकेंगे। जानकारी के मुताबिक हिंदुस्तान में एप्पल प्रीमियम Smart Phone पर फोकस कर रही है। ऐसे में कंपनी अपने एंट्री लेवल आईफोन की बिक्री बंद कर रही है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एक एक्जिक्यूटिव ने बोला है कि भारतीय मार्केट में इन चारों आईफोन की सप्लाई पिछले महीने ही बंद कर दी गई है, हालांकि आईफोन 6s अभी भी 29,500 रुपये में बिक रहा है। जबकि पिछला एंट्री लेवल Smart Phone यानी कि आईफोन एस 21,000-22,000 रुपये में बिकता था। बता दें कि ये चारों मॉडल अमेजन, फ्लिपकार्ट पर आउट ऑफ स्टॉक हैं।
इसके अतिरिक्त कंपनी इसी वर्ष हिंदुस्तान में iOS 13 के साथ नए आईफोन लॉन्च करने वाली है। बोला जा रहा है कि नए आईओएस 13 के साथ हिंदी समेत 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। इससे पहले आई समाचार में बोला गया था कि iOS 13 हर एप्पल डिवाइस पर सपोर्ट नहीं करेगा। डिवाइस लिस्ट में iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPhone SE, iPhone 5s, iPad Mini 2 व iPad Air उपस्थित है।
Check Also
PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर
लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...