Breaking News

सरकारी से प्राइवेट होते ही बैंक ने लागू किया RBI का ये नया नियम…

सरकारी से प्राइवेट हुए आईडीबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा। बैंक ने अपने होम और ऑटो लोन को रेपो रेट से जोड़ दिया है। बैंक ने रेपो रेट लिंक्ड ब्याज पर होम और ऑटो लोन ले सकते हैं। ये ब्याज दरें 8.30 फीसदी से शुरू होगी।

10 सितंबर से ग्राहकों को ये सुविधा मिलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में घोषणा की थी कि ज्यादातर बैंक रेपो रेट और अन्य कारकों से जुड़े लोन प्रॉडक्ट पेश करेंगे। इससे आवास, वाहन और रिटेल लोन के लिए ईएमआई घटेंगी। बैंक ने अपने बयान में कहा है कि सुविधा प्लस होम लोन और सुविधा प्लस ऑटो लोन वाले प्रोडक्ट अब रेपो रेट से जुड़ गए हैं।

बैंक के मुताबिक, ये लोन अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले नए ग्राहकों को मिलेगा और जिनकी सालाना इनकम 6 लाख रुपये से कम है उनको भी फायदा मिलेगा। 35 साल के लिए 75 लाख रुपये के होम लोन पर ब्याज दर 8.30 फीसदी होगा। इसके अलावा बैंक टॉप-अप सुविधा के साथ बैलेंस ट्रांसफर का ऑफर दे रहा है, वो भी जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ।

About Samar Saleel

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...