होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड (HMSI) ने देशभर में अपने वाहनों के लिए फाइनेंशियल सॉल्युशन मुहैया कराने के लिए IDFC फर्स्ट बैंक से हाथ मिलाया है। दोनों भागीदारों ने इस बारे में सहमति ज्ञापन (MoU) पर दस्तखत किए हैं। इसके तहत वाहन की लागत का 100 प्रतिशत तक लोन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा व सिर्फ 999 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। साथ ही 48 महीने की विस्तारित कर्ज़ अवधि की सुविधा भी दी जाएगी।
व्हीकल कर्ज़ में होगी बढ़ोत्तरी
HMSI के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं मार्केटिंग) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने बोला कि स्वामित्व की लागत बढ़ने, बीमा के बाद प्रीमियम में वृद्धि, नए ब्रेक नियमनों के बाद ज्यादा से ज्यादा ग्राहक टू-व्हीलर लिए लोन ले रहे हैं। हमारा मानना है कि आने वाले सालों में ग्राहक वाहन के लिए लोन लेने की ओर अधिक आर्किषत होंगे। IDFC फर्स्ट बैंक के साथ हमारी सहभागिता हमारे ग्राहकों के लिए बहुत ज्यादा फायदे की स्थिति होगी। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के रिटेल संपत्ति प्रमुख प्रदीप नटराजन ने बोला कि इस गठजोड़ के जरिए बैंक देशभर में अधिक से अधिक ग्राहकों को वित्तीय सॉल्युशंस की पेशकश कर सकेगा।