Breaking News

सेना ने पाक फौज के आगे रखी यह शर्त, बैट का शव वापिस चाहते है तो एलओसी पर…

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को प्रस्ताव दिया है कि अगर वह अपनीबॉर्डर एक्शन टीम(बैट) स्क्वॉडके सैनिक/आतंकियों के मृत शरीर वापस चाहते हैं तो सफेद झंडेलेकर एलओसी पर आएं  उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाएं. हालांकि,पाक की तरफ से अभी इस पर कोई जवाब नहीं आया है.

भारतीय सेना ने शनिवार कोपाक की बैटटीम कीकश्मीर में घुसपैठ की प्रयास नाकाम कर दी थी. इंडियन आर्मी ने शनिवार शामको बताया कि आतंकवादियों ने पिछले 36 घंटों में कई बार केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने का कोशिश किया. जवाबी कार्रवाई के दौरान 5 से 7 आतंकवादी मारे गए. वैसे उनके मृत शरीर एलओसी पर पड़े हैं.

 

About News Room lko

Check Also

मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में खुले नाले में गिरने से युवक की मौत, नगर आयुक्त के निर्देश पर ठेकेदार पर FIR, अवर अभियंता निलंबित

लखनऊ। मल्लाही टोला (Mallahi Tola) प्रथम वार्ड में मंजू टंडन ढाल (Manju Tandon Dhal) के ...