विश्व कप 2019 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद ही साधारण प्रदर्शन किया था तब रवींद्र जडेजा ने इस मैच में शानदार पारी खेली थी। जडेजा ने इस मैच में शानदार 77 रन की पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे। जडेजा और धोनी की साझेदारी की वजह से टीम इंडिया एक समय जीत के करीब पहुंचने लगी थी, लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में जडेजा आउट हो गए। इसके बाद पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
बेहतरीन ऑलराउंड खेल की वजह से जडेजा की काफी तारीफ हुई, लेकिन वो टीम को जीत न दिला पाने से बुरी तरह से टूट गए थे। इसका खुलासा जडेजा की पत्नी रिवाबा ने किया है। रिवाबा सोलंकी ने बताया कि जडेजा हार के बाद फूट-फूटकर रो रहे थे और उन्हें मनाना मुश्किल हो गया था। जडेजा बार बार कह रहे थे कि अगर मैं आउट नहीं हुआ होता तो टीम मैच जीत गई होती। जब आप जीत के इतना करीब आकर हार जाते हैं तो इससे काफी दुख होता है। जडेजा के खेल के बारे में बताते हुए रिवाबा ने कहा ‘वे हमेशा टीम के लिए अपना बेस्ट देने के लिए तैयार रहते हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे उसमें अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं।’
गौरतलब है कि हार के बाद, जडेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के एक प्रेरक संदेश पोस्ट किया था। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा ‘ खेल ने मुझे गिरने के बाद कैसे उठते हैं और कभी हार न मानना सिखाया है। मैं उन सभी फैन्स को शुक्रिया करता हूं जो मेरे लिए प्रेरणा बने। आप सभी को इस शानदार समर्थन के लिए धन्यवाद। आप मुझे प्रेरित करते रहिए और मैं आखिरी सांस तक अपना बेस्ट देता रहूंगा। लव यू ऑल।’